जनकपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के थाना जनकपुर क्षेत्र में बढ़ते अपराध, और बिगड़ती कानून व्यवस्था कही पत्रकार को जान से की धमकी, गोली बारी, आदिवासी बैगा जनजाति से मारपीट जैसे मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर मचे बवाल के बीच आखिरकार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है | जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले को लाइन हाजिर कर दिया गया है| इसके स्थान पर उप निरीक्षक ओमप्रकाश दुबे को जनकपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है |
जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने आदेश जारी कर पदस्थापना में बदलाव किया है|
जिसमें जिले के कुल 07 अधिकारियों कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है|
जिसमें पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भी किया था लगातार विरोध
स्थानांतरण की सूची इस प्रकार हैं:
निरीक्षक विवेक पाटले – लाइन हाजिर (रक्षित केंद्र, मनेंद्रगढ़)
उप निरीक्षक ओमप्रकाश दुबे – जनकपुर थाना प्रभारी
उप निरीक्षक जयवीर कुशवाहा – कोटाडोल थाना प्रभारी
धनंजय पाठक – कोड़ा चौकी प्रभारी
चेतराम राजवैद्य – मनेंद्रगढ़ (जिला विशेष शाखा से)
दिनेश्वर रवि – जिला विशेष शाखा प्रभारी बनाए गए (पूर्व में खड़गवां)
कवल साव – खड़गवां थाना प्रभारी
इस आदेश के साथ पुलिस विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि प्रशासनिक लापरवाही और जनाक्रोश को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।