बैकुंठपुर/ कोरिया (छ.ग.)
भखार न्यूज नेटवर्क: भरतपुर–सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने वन मंत्री केदार कश्यप को पत्र लिखकर बैकुंठपुर वन मंडलाधिकारी चन्द्रशेखर शंकर परदेशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने अपने पत्र में मांग की है कि ग्रामीणों को लगातार परेशान करने, मजदूरी भुगतान में विलंब करने और किसानों की फसल बर्बाद कराने जैसे मामलों की जांच की जाए तथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल स्थानांतरण किया जाए।

1. ग्रामीणों की जमीन और फसल नष्ट करना
ग्राम चकडड़ (तहसील सोनहत, जिला कोरिया) के ग्रामीण राम लखन, देवी दयाल, छोटे लाल, रामचंद्र और मानमती की भूमि खसरा नं. 336 (रकबा 2.400, पट्टा धारक रामलाल पिता दुईयां) पर वन मंडलाधिकारी के आदेशानुसार बुलडोजर चलवा दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान उनके घर तोड़ दिए गए और फसल भी बरबाद कर दी गई। यह भूमि पट्टे पर दर्ज थी, फिर भी पट्टा दिखाने के बावजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों की एक न सुनी। बरसात के मौसम में 30 से अधिक लोगों के परिवार को उजाड़ दिया गया।
2. मजदूरों का शोषण और भुगतान में देरी
पत्र में उल्लेख किया गया कि वन विभाग में कार्यरत मजदूरों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है और उनके मेहनताने का भुगतान समय पर नहीं किया जाता। भुगतान हमेशा लंबी देरी के बाद किया जाता है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने पत्र में यह मांग की है कि घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराई जाए और वन मंडलाधिकारी चन्द्रशेखर शंकर परदेशी को तत्काल बैकुंठपुर से हटाया जाए। साथ ही ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
और साथ में उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।