जनकपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़- -चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के जनकपुर में PWD विभाग के द्वारा बनवाई जा रहा घटिया और गुणवत्ता विहीन नाली बरसात होते ही पानी नाली में न बह कर नली के नीचे से गरीब परिवार के घर में घुस रहा है जिससे गरीब परिवार रो।रो के परेशान हैं उनका कहना था क्यों कि घटिया नाली निर्माण की। वजह उसके घर में पूरा पानी घर जाता है और।
छोटे छोटे बच्चे बीमार हो रहे मै गरीब कहा से पैसा रुपया लाऊ ओर बच्चों का इलाज करवाऊं घर का पानी साफ करते वक्त मेरी बहु को किसी कीड़े ने भी काट लिया जिससे मेरे बहु की तबीयत भी खराब हो गई अगर किसी के साथ कोई घटना हो जाए ही इसका जिम्मेदार कौन होगा…? PWD विभाग या ठेकेदार….?
जनकपुर PWD की घटिया नाली निर्माण
पूर्व में सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने घटिया व गुणवत्ता विहीन सड़क व नाली की शिकायत
इस घटिया व गुणवत्ता विहीन सड़क व नाली की शिकायत पूर्व में भी सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह द्वारा लिखित में कलेक्टर एम सी बी एवं pwd विभाग के E-E को भी रेस्ट हाऊस जनकपुर में कहा गया कि बहुत ही घटिया निर्माण हो रहा है कभी निर्माण स्थल पर एक भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं रहते हैं। अब वही घटिया निर्माण ही सच्चाई सामने आ रही है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी नींद में सो रहे हैं। गरीब तबके के लोग परेशान हैं