जनकपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के जनकपुर में कांग्रेस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन दिनांक 01/08/2025 एम सी बी जिले के जनकपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर ब्काक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी सुभाष कश्यप की उपस्थिति में आहूति की गई। जिसमें सर्व सम्मति से ब्लाक कांग्रेस कमेटी जनकपुर में चार मंगलम का गठन किया गया। जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ द्वारा सर्व सम्मति से मंगलम अध्यक्षो का चुनाव किया गया।
जिसमें माडीसरई मंगलम में लाल साय बैगा, जनकपुर मंगलम संजीव कुमार गुप्ता, बहरासी मंगलम देवेन्द्र सिंह कंवर,कुवारपुर विनीत सिंह का अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया। साथ ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी जनकपुर द्वारा सेक्टर कमेटी बैठक सम्बन्ध में चर्चा हुई
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी सुभाष कश्यप , ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, एवं ब्लाक के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।