जनकपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: एमसीबी जिले में लगा तार हो रहे अपराध पर जनकपुर पुलिस के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा पहिले गोली कांड अब पत्रकारों को खुले आम जान से मारने की धमकी जो बहुत बड़ी बात है
![]()
और जनकपुर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवालों का अंबार लगा है जिसमें पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनकपुर पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है अपराधों को संरक्षण मिल रहा है और पीडित न्याय के लिए भटक रहे हैं
साथ में पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने यह भी कहा कि क्या राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले बैगा जनजाति भी भाजपा की इस डबल इंजन की सरकार में सुरक्षित नहीं है और पत्रकारों की सुरक्षा अब मजाक बना कर रह गई है..?

जिसमें पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने प्रशासनिक ढुलमुल रवैये पर नाराज़गी जताते हुए चार गंभीर मामलों की ओर इशारा किया जिसमें अभी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है
5 जून 2025 को सर्राफा व्यापारियों के ऊपर गोलीबारी और लूटपाट
जिसमें आज तक एक भी आरोपी जनकपुर पुलिस से हाथ नहीं लगे
4 जून 2025 को बैगा जाति के राजू गुप्ता और सनी गुप्ता द्वारा रामखेलावन बैगन की मां के घर में घुसकर तोड़ फोड़ जातिगत गालियां और धमकी…
और इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई
1 जुलाई 2025 को : इंद्र बहादुर बैगा से मारपीट
और इस मामले में अभी तक ना तो किसी की गिरफ्तारी हुई
1 अगस्त 2025को : पत्रकार शिवम पयासी को जान से मारने की धमकी
जिसमें पुलिस पुलिस शांत और पत्रकार असुरक्षित|

पूर्व विधायक गुलाब कमरे में चेतावनी देते हुए कहां की :
यदि इस सभी मामले में जनकपुर के रिजल्ट कार्रवाई नहीं दी गई तो थाने का घेराव किया जाएगा और लोकतंत्र में यदि आम जनता पत्रकार और आदिवासी सुरक्षित नहीं है तो यह शासन नहीं कुशासन है |
Bjp hatao desh bachao, yahi hai double ingine ,