एमसीबी/जनकपुर
बता दें की 5 जून को एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले हरचोका से साप्ताहिक बाजार से लौट रहे दो सर्राफा व्यापारियों के ऊपर दो मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने कट्टे से कंधे में गोली मार घायल कर के सोना चांदी वह नगदी लेकर फरार हो गए थे, इस दोनों व्यापारियों के साथ हुई लूट के मामले में जनकपुर पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है|
40 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता चारों आरोपी फरार
जबकि पुलिस ने इन चारों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी देखे साथ ही छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश जाकर पता साजी भी की लेकिन घटना में शामिल चारों आरोपियों में से एक भी आरोपी को जनकपुर पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है |
जबकि घटनास्थल में घटना के बाद भागते समय दूसरी बाइक से भिड़ंत होने के बाद एक आरोपी के पैर में काफी गंभीर चोटे भी आई थी और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक और आरोपियों का एक कट्टा भी बरामद हुआ था
और कुछ दिन के बाद मड़िसराई के जंगल के रोड के किनारे कुछ गहने और डिब्बे भी मिले, लेकिन लुट पाट करने वाले आरोपी नहीं मिले…अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी।