एमसीबी/मनेन्द्रगढ़-18 जुलाई जिले के ग्राम पंचायत तेन्दूडांड के गिध्दडांड में वार्ड नम्बर 06.के निवासी आदिवासी बुजुर्ग महिला चुल्ली बाई को उनका वैध अधिकार नहीं मिल रहा है। ज्ञात हो कि महिला को प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति हुआ । उस PM आवास महिला के जमीन में न निर्माण कर एक पंच की जमीन में प्रधान मंत्री आवास का नर्माण कराया जा रहा है आखिर क्यों .?

यह आवास जन चर्चा का विषय बन चुका है आखिर आवास हितग्राही के जमीन पर आवास निर्माण क्यों नहीं किया जा रहा है यह जांच का विषय है।
PM आवास योजना में बड़ा घोटाला :
आवास हितग्राही महिला 6 नंबर वार्ड की निवासी है। जबकी यह आवास का निर्माण विक्की (पंच) के जमीन 5 नंबर वार्ड पर बनाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस गड़बड़ी में ग्राम पंचायत तेंदूडांड के सरपंच सचिव और पंच की मिलीभगत से इस कार्य को कराया जा रहा है। सरपंच से सवाल पूंछें गए तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वहीं लोगों की इस मांग-मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की है।और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
👍