🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

सड़क किनारे आंगनबाड़ी लगाना पड़ा महंगा  पर्यवेक्षक व कार्यकर्ता को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस


एमसीबी/16 जुलाई 2025/ मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना भरतपुर के द्वारा ग्राम पंचायत घटई में संचालित होने वाली आंगनबाड़ी केंद्र को प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। 16 जुलाई 2025 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र घटई के 19 बच्चे बीते पांच महीनों से सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठकर अध्ययन कर रहे थे, जिसे लेकर जनमानस में तीव्र प्रतिक्रिया देखी गई है। प्रकाशित समाचार के आधार पर परियोजना कार्यालय द्वारा पर्यवेक्षक कुमारी अंजली सोनी, परिक्षेत्र कंजिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घटई श्रीमती बसंती कुशवाहा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए दो दिवस के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

पर्यवेक्षक कुमारी अंजली सोनी से यह पूछा गया है कि यदि उन्हें सड़क किनारे आंगनबाड़ी संचालन की जानकारी पूर्व से थी, तो उन्होंने इस संबंध में कार्यालय को लिखित सूचना क्यों नहीं दी। यह स्पष्ट करता है कि उनके द्वारा अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरती गई है, जो कर्तव्य परायणता के विपरीत है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बसंती कुशवाहा से यह जवाब मांगा गया है कि यदि केंद्र का संचालन किराए के भवन में किया जा रहा था, तो बिना किसी पूर्व सूचना के सड़क किनारे पेड़ के नीचे बच्चों को क्यों बैठाया गया। इसके अतिरिक्त, बच्चों की सड़क किनारे बैठकर पढ़ाई करते हुए तस्वीरें खींचकर उन्हें वायरल करना आचरण नियमों के खिलाफ माना गया है, जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। परियोजना कार्यालय ने दोनों कार्मिकों को स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही एकपक्षीय भी की जा सकती है, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की होगी।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment