जनकपुर /16 जुलाई 2025 को
एमसीबी जिले के जनकपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भरतपुर द्वारा पूर्व विधायक गुलाब कमरों की अगुवाई में जनकपुर क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकाल कर विद्युत कार्यलय में पहुंच कर बढ़ाए गए बिजली बिल एवं आए दिन बिजली कटौती को लेकर बिजली कार्यालय के सामने नारेबाजी की गई। वहीं बिजली कटौती बन्द करने की बात कही गई।
अगर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा । कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कहा ने कहा आदिवसी एवं गरीबों के सरगुजा संभाग में वार वार बिजली बढ़ाना अन्याय पूर्ण है ।
इस सम्बन्ध जनकपुर में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री ने बिजली कटौती के सम्बन्ध में व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधार करने का प्रयास किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, अवधेश सिंह,अंकुर प्रताप, रविन्द्र सोनी सिंह, लाल साय सिह , जैमनिया पूर्व सरपंच, सन्तोष नामदेव, लाल साय बैगा संजू गुप्ता, संदीप द्विवेदी, इमरान खान,रामू सिंह बिमल हितकर, कमल चौधरी,आशू , शिवम,पयासी शहवाज, जुनैद,सुभान सिंह,ओमी , मुकेश फ़ज़ल राज सहित भारी संख्या में मौजूद रहे। कांग्रेस ने भाजपा सरकार से तत्काल बिजली दर घटाने और गांव की बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है।