भरतपुर/कोटाडोल :
एमसीबी जिले के भरतपुर में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं कोटाडोल तहसील कार्यालय उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आमंत्रण कार्ड में नाम न होने को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह से नाराज़ नजर आ रहे हैं जहां गांव से लेकर केन्द तक भाजपा की सरकार वहीं अधिकारीयो द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा जो घोर निंदनीय है ।
इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारीयों की सोची समझी रणनीति तो नहीं है जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष व शाला समिति अध्यक्ष का आमंत्रण कार्ड में नहीं है वहीं सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है कि यह भूल नहीं हो सकती यह साजिश तो नहीं की गई है ? शिक्षा समिति के अध्यक्ष का आमंत्रण कार्ड में नाम न होना जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति अध्यक्ष का अपमान है.?

इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति व जनपद पंचायत भरतपुर उपाध्यक्ष हीरा लाल मौर्य शाला समिति अध्यक्ष
ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस मुद्दे को लेकर प्रदेश संगठन तक इस बात को रखेंगे । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हम जनप्रतिनिधियों के सम्मान की अवहेलना की है जिससे अपना विरोध दर्ज कराते हुए कार्यक्रम कराने वाले अधिकारियों पर प्रसाशन द्वारा उचित कार्यवाही की जावें जिससे ऐसे कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति न हो।