एमसीबी/ छत्तीसगढ़ : मनेंद्रगढ़ में नवोदय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने वर्तमान मंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “मंत्री जी झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।”
गुलाब कमरों ने कहा कि नवगठित जिले को केंद्र सरकार की नीति के अनुसार नवोदय विद्यालय की स्वीकृति मिली है, न कि किसी एक व्यक्ति की कोशिश से। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मंत्री अगर सक्षम होते तो शायद इस विद्यालय को भी अपने क्षेत्र रतनपुर ले जाते।
पूर्व विधायक ने यह भी दावा किया कि उन्होंने स्वयं भी पहले इस विद्यालय की मांग उठाई थी।
गुलाब कमरों का बयान:
“जनता अब समझदार है, झूठे दावों और श्रेय लेने की राजनीति अब नहीं चलेगी।”
इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि मंत्री पक्ष से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।