भरतपुर/कोटाडोल
एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड मे आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम विद्यालय भरतपुर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ इस शाला प्रवेश उत्सव के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आमंत्रण कार्ड में नाम न होना आखिर यह क्या हो रहा भाजपा सरकार में जहां क्षेत्रीय जिला पंचायत अध्यक्ष , एवं जनपद पंचायत भरतपुर उपाध्यक्ष (शाला समित अध्यक्ष) का नाम ही नहीं है ऐसे में भाजपा संगठन में भारी खलबली मंच गई है।
वहीं नवनिर्मित तहसील भवन कोटाडोल के लोकार्पण कार्यक्रम में उस समय और भी बवाल मच गया ।जब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप है कि उन्हें न तो आमंत्रित किया गया और न ही मंच पर स्थान दिया गया। ऐसे में भाजपा संगठन में भारी खलबली मची हुई है। भाजपा संगठन में चर्चाएं चल रही है ऐसा कभी नहीं हुआ है जो अब हो रहा है..?
जिला पंचायत सदस्य व कृषि स्थायी समिति सभापति सुखमंती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष हीरालाल मौर्य, जनपद सदस्य सबिता सिंह और उपसरपंच राजाराम दास ने एक संयुक्त बयान में कहा हम निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, लेकिन कार्यक्रम में न हमें मंच पर बुलाया गया और न ही कोई औपचारिक सूचना दी गई। यह सरासर अपमान है।