मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB)
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत खोंगापानी, झगराखंड और लेदरी क्षेत्रों में कर्मचारियों से जबरन मकान खाली कराए जाने की शिकायत पर क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा है।
इस मुद्दे पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद महंत से मुलाकात की थी और कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था।
सांसद महंत ने पत्र में उल्लेख किया कि बरसात के मौसम में जब मकान की आवश्यकता अधिक होती है, उस समय कर्मचारियों के क्वार्टरों को बलपूर्वक खाली कराया जाना न केवल अमानवीय है, बल्कि कर्मचारियों को मानसिक और पारिवारिक रूप से भी परेशान करने वाला है।
पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि लगातार स्थानीय कर्मचारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे समय में जब मौसम असहज है और रहने के लिए सुरक्षित स्थान की जरूरत होती है, कर्मचारियों को जबरन उजाड़ना अनुचित है।
सांसद महंत ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक कठिनाई का सामना न करना पड़े।
सांसद ने यह पत्र महाप्रबंधक, एसईसीएल हसदेव क्षेत्र, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को भी अग्रेषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा जताई है।
पत्र के माध्यम से सांसद महंत ने यह अपील की है कि कर्मचारियों के साथ न्यायसंगत और मानवीय व्यवहार किया जाए तथा किसी को भी बारिश के मौसम में बेघर न किया जाए।
यह कदम सांसद द्वारा क्षेत्रीय कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एक गंभीर और सक्रिय पहल मानी जा रही है।