🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुणवत्ता प्रमाणीकरण की तैयारी चरम पर, हेल्थ यूनिसेफ की भूमिका रही अहम


एमसीबी जिले के जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) और लक्ष्य प्रमाणन की तैयारी के लिए दिनांक 1 से 3 जुलाई 2025 तक व्यापक स्तर पर अभ्यास एवं मूल्यांकन पूर्व सहायता प्रदान की गई, जिले के जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन की तैयारी में जुटी टीम को फरवरी 2025 से लगातार मिल रहा है जिसमें यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से डॉ गजेंद्र सिंह स्वास्थ्य विशेषज्ञ, डॉ अक्षय शक्ति तिवारी एवं डॉ प्रीतम के मार्गदर्शन में तकनीकी टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
इस दौरान उन्होंने समस्त स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ का गहन प्रशिक्षण किया और प्रत्येक विभाग को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तैयार करने में सक्रिय सहयोग दिया। यूनिसेफ की टीम के सहयोग से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।

जिला एम सी बी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खारे के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर को NQAS सर्टिफिकेट हेतु तैयार कराने के लिए लगातार सहयोग दिया जा रहा है।

जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की इस पूरी प्रक्रिया का सफल नेतृत्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार रमन और स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अभया गुप्ता के कुशल नेतृत्व में हुआ। दोनों अधिकारियों ने टीम भावना को बढ़ावा देते हुए सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया और तैयारियों को धरातल पर उतारा। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के कारण स्वास्थ्य केन्द्र आज राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के इस प्रयास से यह स्पष्ट होता है कि यदि तकनीकी विशेषज्ञता, नेतृत्व कौशल और सामूहिक प्रतिबद्धता साथ मिल जाए, तो छत्तीसगढ़ जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को प्राप्त किया जा सकता है। यह पहल अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भी एक अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत करती हैl


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment