🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

बच्चों के गर्म भोजन की राशि भुगतान में लापरवाही — गुलाब कमरों भुगतान में देरी से महिला समूहों का टूट रहा मनोबल ।


मनेन्द्रगढ़ :- भरतपुर–सोनहत क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मनेन्द्रगढ़–भरतपुर–चिरमिरी जिले में दिसंबर 2024 से मई 2025 तक गर्म भोजन योजना की राशि का भुगतान नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई है।

 

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि लगातार छह माह से भुगतान लंबित है, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो रही है।

 

गुलाब कमरों ने पत्र में लिखा है कि भुगतान नहीं होने से न सिर्फ सामग्री आपूर्ति करने वाले दुकानदारों ने सामान देना बंद कर दिया है, बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी जेब से खर्च कर बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध करा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

उन्होंने कहा कि इस लापरवाही से महिला समूहों का मनोबल टूट रहा है और बच्चों के पोषण से जुड़ी इस महत्वपूर्ण योजना की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ रहा है।

 

पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व समूह की महिलाओं ने संबंधित कार्यालय में आवेदन देकर अपनी समस्या रखी थी, इसके बावजूद अब तक पूरी राशि का भुगतान नहीं हो सका है।

 

उन्होंने पत्र के माध्यम से तत्काल जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर लंबित भुगतान कराने तथा इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

यह मामला जिला प्रशासन और विभागीय स्तर पर तुरंत संज्ञान में लेकर हल किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों का पोषण और महिला समूहों की मेहनत व्यर्थ न जाए।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment