जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक सम्पन्न: झुमका जलाशय की मत्स्य पालन लीज निरस्त


कोरिया, 26 जून 2025

जिला पंचायत कोरिया की सामान्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मंथन कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा करते हुए निर्णायक कदम उठाए गए। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय झुमका जलाशय की मत्स्य पालन लीज को निरस्त करने का रहा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

 झुमका बांध की लीज निरस्त

मत्स्य पालन विभाग ने जानकारी दी कि झुमका जलाशय की लीजधारी संस्था द्वारा पिछले पांच वर्षों से निर्धारित लीज राशि जमा नहीं की गई, जिससे 6.5 लाख रुपए की बकाया राशि हो गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए सामान्य सभा ने लीज निरस्त कर संस्था के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही प्रारंभ करने का प्रस्ताव पारित किया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

क्षेत्रीय समस्याओं पर खुलकर मंथन

 

सभा में सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी, स्कूलों में शौचालयों की मरम्मत, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी, वनांचल क्षेत्रों में सौर संयंत्रों की मरम्मत, राजस्व मुआवजा वितरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी विभागों को 15 दिन के भीतर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के सामग्री वितरण कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।

 

Read More : जनकपुर में नाली व पुल निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार के भेट,निर्माणाधीन पुल में आई दरार घटिया निर्माण की खुली पोल

 

 घटिया निर्माण पर होगी जांच

 

जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह ने सोनहत क्षेत्र में घटिया निर्माण की शिकायत की, खासकर सड़कों और स्टॉप डेम के निर्माण में। इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सीईओ ने जांच समिति गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। समिति में संबंधित विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

 

 वनाधिकार पत्रक का वितरण

 

बैठक के दौरान चार हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा द्वारा किया गया, जिससे वनों में निवासरत परिवारों को मालिकाना हक मिलने की प्रक्रिया को बल मिला।

 

निक्षय मित्र योजना में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए “निक्षय मित्र योजना” में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।

अधिकारी अनुपस्थित, सीईओ ने जताई सख्ती

बैठक में कुछ विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। इस पर सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने आगामी बैठकों में सभी अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रमुख जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

बैठक में उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, सदस्य सौभाग्यवती सिंह कुसरो, संगीता सोनवानी, गीता राजवाड़े, सुषमा कोराम, स्नेहलता गोंड़, शिवकुमारी, जनपद अध्यक्ष उदय सिंह, सोनहत जनपद अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर, विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप मरावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

 

यह बैठक क्षेत्रीय विकास, जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में जिला पंचायत कोरिया की एक ठोस पहल मानी जा रही है।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment