🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

मनेंद्रगढ़: शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर पूर्व विधायक ने जताई आपत्ति


मनेद्रगढ़ :  विकासखंड अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय चनवारीडांड में आज विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत कर शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाना रहा।

हालांकि इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र से जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का नाम गायब होने पर कड़ी आपत्ति जताई।

 

पूर्व विधायक ने कहा कि “जिला व जनपद उपाध्यक्ष शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं। जब मनेंद्रगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया है और दोनों उपाध्यक्षों का गृहक्षेत्र यही है, तो उन्हें आमंत्रित न करना अनुचित और दुर्भाग्यजनक है।”

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम होना और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों के नाम आमंत्रण में नहीं होना एक चिंताजनक और असम्मानजनक बात है। उन्होंने कहा कि बार-बार ऐसी पुनरावृत्ति होना अत्यंत खेद का विषय है।

Read More :  जनकपुर पुल घोटाला: निर्माणाधीन पुल में आई दरार

 

इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment