जनकपुर/MCB जिले के
जनकपुर नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों के निर्माणाधीन पुल एवं नाली निर्माण में भारी गड़बड़ी सामने आ रही है।अभी पुल पूरी तरह बना भी नहीं था कि उसमें दरारें उभर आईं। इस मामले को लेकर भखार न्यूज़ ने प्रमुखता उजागर किया जहां 24 घंटे के भीतर आनन-फानन में लीपापोती की जा रही है जिससे साफ़ पता चलता है कि कहीं न कहीं निर्माण में बड़ी गड़बड़ी हुई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल, नाली और सड़कों के निर्माण में खुलकर लापरवाही बरती जा रही है। घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका है। पुल के पिलर में दरारें और क्रैक आने से गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। वहीं, विभागीय अधिकारी और ठेकेदार लीपापोती में लगे हैं।
भखार न्यूज़ के कैमरे में कैद हुईं तस्वीरों और रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार विभाग हरकत में तो जरूर आए, पर असली जवाबदेही तय नहीं हो पाई है।
स्थानीय जनता पूछ रही है:
क्या विभाग खुद घटिया काम करवा रहा है?
क्यों निर्माण के पहले ही महीने में पुल की हालत खराब हो गई?
ठेकेदार और इंजीनियर पर कार्रवाई कब होगी?
आम नागरिकों की मांग है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में निर्माण कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
VIDEO देखने के लिए Click करें 👇
वीडियो और फोटो सबूतों के साथ भखार न्यूज़ ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया है, अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन कब तक जागता है।
🖊️ रिपोर्ट: भखार न्यूज़, जनकपुर