🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

कलेक्टर जनदर्शन में 40 आवेदन हुए प्राप्त कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याए गंभीरता पूर्वक निराकरण के दिए निर्देश


 एमसीबी/ 24 जून 2025

मनेन्द्रगढ़ : – कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर डी.राहुल वेंकट ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का शीघ्र और प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 40 नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे कलेक्टर के समक्ष रखीं। इनमें भूमि सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास, सड़क निर्माण, नल जल योजना, मनरेगा भुगतान, शासकीय दस्तावेजों की प्रति, पदस्थापन प्रमाण पत्र, सहमति पत्र, अतिक्रमण और निर्माण कार्य में अनियमितता जैसी विविध समस्याएं शामिल थीं।

कलेक्टर जनदर्शन में 40 आवेदन हुए प्राप्त

प्रमुख आवेदकों में –

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

नईम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ ने कार्यवाही संबंधी शिकायत,

 

स्वीटी गुप्ता परसगढ़ी से भूमि सीमांकन,

 

रामसिंह ने ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति,

 

शांता मिंज भूमि विवाद,

 

मनीष सिंह खोंगापानी ने सड़क निर्माण में अनियमितता,

 

महिला स्व-सहायता समूह कठौतिया ने ऋण राशि गड़बड़ी,

 

सुभद्रा घाघरा ने मनरेगा भुगतान नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई।

 

 

वहीं कुछ आवेदकों ने शासन योजनाओं से जुड़ी मांगें रखीं जैसे –

 

देवकन्या सिरौली ने आवास की स्वीकृति,

 

गीता शुक्ला चिरमिरी ने महतारी वंदन योजना की राशि प्रदान करने,

 

नूरजहां बेगम रामगढ़ ने आंगनबाड़ी में कार्य अनुभव प्रमाण पत्र की मांग की।

 

 

कलेक्टर वेंकट ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, “हर आवेदन को संवेदनशीलता के साथ लें और तय समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। आम जनता को समाधान का भरोसा मिलना चाहिए।”

 

जनदर्शन में आए आवेदकों ने अपनी बात सीधे कलेक्टर तक पहुंचाने की व्यवस्था को सराहते हुए त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई।

 

रिपोर्ट : भखार न्यूज़ (छ.ग.) MCB

 


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment