एमसीबी/छत्तीसगढ़ :- जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम के नेतृत्व में आज जनपद सभागार अमृत सदन में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय), मुख्यमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीईओ ने स्पष्ट कहा कि आवास निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और संबंधित सचिव व तकनीकी सहायकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 तक के पीएमएवाय आवासों की ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही गृह पोर्टल की प्रविष्टियां एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निष्क्रिय आवास मित्रों को हटाने के निर्देश
सीईओ ने कहा कि जो आवास मित्र सक्रिय नहीं हैं, उन्हें हटाने की कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 404 आवासों की भी समीक्षा की गई, और समयसीमा में जियो टैगिंग एवं राशि वितरण में सतर्कता बरतने को कहा गया।
जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ की बंजी, सेमरा चैनपुर, केल्हारी के सचिवों को विशेष तौर पर समय पर सभी अधूरे आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सेल्फ सर्वे के अंतर्गत शेष कार्यों को दो दिवस में पूर्ण करने की समयसीमा तय की गई — मनेंद्रगढ़ में 178, खड़गवां में 51 और भरतपुर में 22 शेष हैं।
वाटर हार्वेस्टिंग और वृक्षारोपण अनिवार्य
सीईओ ने निर्देशित किया कि प्रत्येक पीएमएवाय आवास में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाए, साथ ही हितग्राहियों को इसके महत्व की जानकारी दी जाए। सभी आवासों के समीप वृक्षारोपण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
स्वच्छ भारत मिशन के लिए जनसहभागिता पर जोर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत दीवार लेखन, सामुदायिक श्रमदान और जनजागरूकता कार्यक्रमों के संचालन का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और पृथक्करण कार्यों को नियमित करने, तथा स्वच्छाग्रहियों को ग्राम पंचायत विकास योजना में मानदेय शामिल कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए।
अनुपस्थित अधिकारियों पर नोटिस
बिना पूर्व सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर बिहारपुर के सचिव परशुराम और तकनीकी सहायक नरेंद्र कवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत सीईओ अजय सिंह राठौर, स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक वैशाली सिंह, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, तकनीकी सहायकगण, और ग्राम पंचायतों के सचिवगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : भखार न्यूज़ छत्तीसगढ़