एमसीबी /24 जून 2025
एमसीबी खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही जिले में उर्वरक, बीज और कीटनाशकों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। किसानों को समय पर गुणवत्तायुक्त कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर उप संचालक कृषि कार्यालय मनेन्द्रगढ़ द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण टीम का गठन कर केल्हारी तहसील अंतर्गत खाद एवं बीज विक्रेताओं की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान केल्हारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, गोविंद बीज भंडार केल्हारी, नोहर यादव बीज भंडार पेंड्री, एवं कैलाश गुप्ता बीज भंडार में दस्तावेज अपूर्ण पाए गए। इस पर संबंधित दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर सभी अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण टीम ने खाद-बीज की गुणवत्ता जांच के लिए नमूने एकत्र कर रायपुर प्रयोगशाला भेजने की कार्रवाई भी की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और विक्रय प्रतिष्ठानों की नियमित निगरानी की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी विक्रेता निर्धारित दर पर ही खाद एवं बीज की बिक्री करें और मिलावट या कालाबाजारी जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह भी बताया गया कि गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रिया खरीफ सीजन भर लगातार जारी रहेगी ताकि किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि इनपुट मिल सके और उनकी फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो।
जिला प्रशासन की इस पहल को लेकर किसानों में संतोष का वातावरण देखा जा रहा है।