संपादक – नत्थू पयासी
एमसीबी/16 जून 2025
भरतपुर : जिले के विकासखंड भरतपुर में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025–26 के शुभारंभ के अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव पूरे उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मोहम्मद इस्माइल खान के कुशल निर्देशन में भरतपुर क्षेत्र की सभी शालाओं में इस आयोजन को रचनात्मकता और उत्साह के साथ संपन्न किया गया।
इसी क्रम में संकुल केंद्र बहरासी के अंतर्गत प्राथमिक शाला बहरासी में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत बहरासी के सरपंच चंद्रभान बैगा, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बीरभान बैगा, संकुल प्राचार्य, वरिष्ठ व्याख्याता वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, आनंद प्रकाश टोप्पो एवं राजेश प्रसाद तिवारी समेत अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
नवप्रवेशी विद्यार्थियों का फूल-मालाओं से स्वागत
माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना
छात्रों को रोली-चंदन से तिलक कर मुंह मीठा कराया गया
विद्यार्थियों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर वितरित किए गए
स्नेह भोज में चावल, दाल, पूरी, सब्जी और सेवई का स्वादिष्ट भोजन परोसा गया
इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक रामनिवास चतुर्वेदी, राजकुमार गुप्ता, प्रधान पाठिका श्रीमती रईसा बी, शिक्षिका श्रीमती सीमा रजक सहित बड़ी संख्या में पालकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों और पालकों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ। यह आयोजन न सिर्फ एक परंपरा रहा, बल्कि शिक्षा के प्रति जनभागीदारी और सहयोग का सशक्त प्रतीक भी बना |