🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

नए सत्र के पहले दिन स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण अभियान


संपादक : नत्थू पयासी

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : नए शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने जिले के विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक सजगता और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 की विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

शासकीय हाई स्कूल पिपरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शासकीय बेलबहरा, शाला जामपारा (बरबसपुर), पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलडाड़, प्राथमिक शाला डोमनापारा, एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोमनापारा का निरीक्षण किया।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्य निर्देशों में शामिल रहे:

 

प्रवेश उत्सव को रचनात्मकता और उत्साह के साथ मनाया जाए।

 

पाठ्यपुस्तकों का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए स्कैनिंग प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

 

विद्यालय परिसर की स्वच्छता, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और कक्षा संचालन की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

 

शिक्षा से कोई भी छात्र वंचित न रहे, इस बात को प्रत्येक शिक्षक सुनिश्चित करे।

 

शिक्षा के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

इस निरीक्षण अभियान के दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  वीरेंद्र पांडे, शासकीय हाई स्कूल पिपरिया के संकुल प्राचार्य एवं डॉ. विनोद पांडेय भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने निरीक्षण कार्यक्रम में समन्वय बनाकर सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

 


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment