जनकपुर (MCB जिला): थाना जनकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जनुवा के आश्रित गांव पडौली निवासी राजकुमार अहिरवार, पिता रामप्रसाद अहिरवार, जो दाहिने पैर से विकलांग हैं और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ हैं, 5 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से घर से लापता हैं। परिजनों के अनुसार राजकुमार का मानसिक उपचार रीवा में चल रहा था।
बताया गया कि लापता होने के समय राजकुमार ने सफेद शर्ट और गंदी पैंट पहन रखी थी। युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने उसे आसपास के इलाकों में काफी खोजा, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंततः परेशान होकर परिजनों ने थाना जनकपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिजनों की मानें तो राजकुमार को अंतिम बार ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया था।
अगर किसी भी व्यक्ति को यह युवक दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें:
📞 7987496850, 9343274549
राजकुमार के माता-पिता अत्यंत चिंतित हैं और उनके सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।