🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक जनकपुर के थाना प्रभारी TI विवेक पाटले का हुआ लाइन अटैच। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

भरतपुर-सोनहत में अपराध बेलगाम: अपहरण, माफिया, गोलीकांड से दहशत में जनता


भरतपुर-सोनहत, : नत्थू पयासी

6 जून 2025 — विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। पिछले कुछ दिनों की घटनाओं ने लोगों को गहरी चिंता में डाल दिया है और प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 1 जून को मासूम बच्ची का अपहरण

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। परिजनों की चिंता और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आमजन में आक्रोश है।

 रेत माफिया का आतंक

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

हरचौका क्षेत्र में रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही।

 वन माफिया की गुंडागर्दी

उत्तर प्रदेश सीमा से सटे इलाकों में वन माफिया खुलेआम सरई जैसे बहुमूल्य पेड़ काट रहे हैं। विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकियां दी जा रही हैं।

 सर्राफा व्यापारियों पर गोलीबारी

कल हरचौका में दो सर्राफा व्यापारियों पर जानलेवा हमला हुआ। लुटेरों ने गोली मारकर सोना-चांदी लूटा और फरार हो गए।

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

“क्या यही है सुशासन?”

जब अपराधी बेखौफ हों और प्रशासन मूकदर्शक, तो आम नागरिक आखिर किससे उम्मीद करे?

 

Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment