🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़  अतिशेष शिक्षकों के समायोजन से शिक्षकों की कमी होगी पूरी


कोरिया 04 जून 2025/  : नत्थू पयासी आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के मंथन कक्ष में समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता व विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे। शासन के निर्देश के तहत शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण किए जाने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी अच्छा होगा। प्रदेश के विभिन्न स्तर के शालाओं में अतिरिक्त अतिशेष शिक्षकों को अतिरिकत शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण किए जाने से विद्यार्थियों को अध्ययन में लाभ मिलेगा। इसी तरह स्कूलों के युक्तियुक्तकरण से फायदा मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरिया जिले में सहायक शिक्षक के 81, शिक्षक के 33 तथा व्याख्याता के 7 पदस्थापना आदेश आज काउंसलिंग उपरांत जारी की गई है। उन्होंने बताया कि युक्तियुक्तकरण स्कूल के साथ-साथ शिक्षकों के लिए इसलिए आवश्यक था, क्योंकि बहुत सारे स्कूल जो शहरी क्षेत्रों में है, वहां दर्ज संख्या के मान से ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं।   दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है। स्कूल युक्तियुक्तकरण एवं शिक्षक युक्तियुक्तकरण से जहां-जहां शिक्षकों की कमी है, वहां शिक्षकों की पूर्ति किया जाना संभव हुआ। उन्होंने बताया कि शिक्षकों का समायोजन से निश्चित रूप से परीक्षा परिणाम में भी बेहतर सुधार होगा और शिक्षक युक्तियुक्तकरण से इसकी कमी की पूर्ति की जा सकेगी और जिले की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा। पूरी पारदर्शिता के साथ युक्तियुक्तकरण किया गया है।
Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment