भखार न्यूज छत्तीसगढ़
एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय क्षेत्र हरचोका से फिर से रेत की अवैध तस्करी चालू, हो गई है ऐसे में जहां आचार संहिता भी लगी है वहीं रेत का अवैध कारोबार सीमावर्ती हरचोका से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बड़े बड़े डम्फरो से भेजी जा रही। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगी हुई है वहीं पर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी सीमा वर्ती बार्डरो में बेरियल भी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं बीते तीन दिनों से रेत भण्डारण किए हुए
भंडारण से मध्य प्रदेश के लिए रेत की अवैध तस्करी चालू। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगा हुआ है जिसके तहत अंतर्राज्यीय सीमा में बैरियर तैनात किए गए हैं। फिर भी बीते तीन रात से रेत भण्डारण से अवैध रेत की तस्करी जोर शोर से चल रही है। यह रेत की तस्करी रात 12 बजे से छत्तीसगढ़ हरचोका से पोकलैन मशीनों से भंडारण किए गए रेत से अवैध तस्वीर चालू कर दी गई है। जहां रात के 12:00 बजे से छत्तीसगढ़ की सीमा में पोकलेन मशीनो से रात भर डम्फरो में भर कर सुबह 4 बजे से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में रेत भेजी जा रही है
ग्रामीणों के लगातार विरोध करने के बाद भी अवैध रेत की तस्करी चलरही है। ऐसे में आखिर राजस्व एवं खनिज विभाग भी अनदेखी कर रहा है जो सोच से परे है ।