भखार न्यूज छत्तीसगढ़
एमसीबी जिले के भरतपुर विकास खण्ड के विदेशी मदिरा दुकान के भवन में महीने में किराया पर संचालित होने वाले चकना सेंटर में तहसीलदार भरतपुर की संयुक्त टीम ने छापा मारकर वन्द कर की कार्रवाई। मिली जानकारी के अनुसार एमसी जिले के जनकपुर स्थित विदेशी सरकारी शराब दुकान के भवन में महीने पर किराए के तौर पर वर्षों से संचालित चकना सेंटर की लगातार शिकायत मिल रही थी ऐसे में आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को तहसीलदार भरतपुर एवं कोटाडोल राज्स्व टीम ने विदेशी मदिरा दुकान जनकपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विदेशी मदिरा दुकान के भवन में दुकान का सेल्स मेन बाल मुकुंद जायसवाल का साला दीपक जायसवाल चखना केंद्र संचालित करते हुए पाया गया ।
दीपक जायसवाल द्वारा विदेशी मदिरा दुकान के भवन में गैस सिलेंडर अंडा चिप्स कुरकुरे भिनगा अंकुरित चना डिस्पोजल पानी बोतल सहित शराब सेवन में उपयोग में आने वाले अन्य चकना भारी मात्रा में पाया गया । जिन्हें जप्त कर लिया गया । इस मामले में पूछताछ के दौरान चकना केंद्र संचालक दीपक जायसवाल ने बताया कि विदेशी मदिरा दुकान के प्रबंधक एवं सेल्समैन के अनुमति से चकना केंद्र संचालित हो रहा है वही दीपक जायसवाल ने बताया कि विदेशी शराब दुकान के भवन में चकना केंद्र संचालित करने की एवज में₹2000 महीना किराया आबकारी विभाग के अधिकारी को देता हूं।