🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

नल जल योजना के पानी सप्लाई टन्की निर्माण कार्य में हो रही भारी गड़बड़ी जिम्मेदार कर रहे अनदेखी


भखार न्यूज छत्तीसगढ़

एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर जनकपुर पीएचई विभाग का मामला आया सामने जहां ग्राम चूल में नल जल योजना के पानी टन्की निर्माण कार्य में ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से घोर अनियमितताएं व गड़बड़ी करते हुए टन्की का निर्माण कराया जा रहा है

 यहां तक की टन्की की गड्ढा खुदाई एवं नीचे बेस् कार्य में गिट्टी सीमेंट की बचत करते हुए मानक मापदंडों के आधार पर कार्य नहीं कराया जा रहा है । जबकि टन्की में कई हजार लिटर्स से ऊपर पानी भरकर गांव में सप्लाई होना है जिसकी नींव ही कमजोर रहेगा तो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है न तो प्राक्कलन के आधार पर छड़ का उपयोग किया गया है नही सही जाल बनाया गया है और कालम में हाथी पांव नहीं बनाया गया है सिर्फ 20 एमएम गिट्टी से दो से चार इंच की लगभग मोटाई में ढलाई कर कम मात्रा में सीमेंट और रेत कि अधिक मात्रा तथा कालम में छड़ का कम मात्रा में दूर दूर में रिंग लगा कर घटिया किस्म मिट्टी युक्त गिट्टी का उपयोग करते हुए ,नल जल योजना के पानी सप्लाई टन्की की घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों के मिली भगत व साठगांठ से पैसे का कालाबाजारी करते हुए कार्य कराया जा रहा है,

 वनांचल क्षेत्र मेंहदी शासन की योजना से प्राप्त राशि का दुरुपयोग गमन करते हुए गांव में विकास के घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है अब देखना यह है कि शासन प्रशासनों ठेकेदार के प्रति घटिया निर्माण कार्य में लगाम लगाया जाता है या फिर इसी तरह से घटिया निर्माण का खेल चलता रहेगा।


Avatar

Leave a Comment