भखार न्यूज छत्तीसगढ़
आपको बता दे की MCB जिले के नवीन कॉलेज जनकपुर मे विश्वविद्यालय की बड़ी लपरवाही सामने आ रही जहाँ विश्वविद्यालय द्वारा कुछ महीनें पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था |
जहाँ पर आधे से ज्यादा छात्रों को एक ही विषय जन्तुविज्ञान मे सप्लीमेनटी फेल किया गया था ‘आखिरकार एक ही विषय में आधे से ज्यादा छात्र कैसे सप्लीमेनटी फेल हो सकते है…? जो की सोच से परे है और जांच का विषय है |
जिससे छात्रों ने इस परिणाम से संतुष्ट ना होकर छात्रो ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जहा पर पुनर्मूल्यांकन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा छात्रो से ₹360रूपऐ भी लिया गया लेकिन आवेदन किये छात्रो को 2 से 3 महीने हो गये लेकिन छात्रों का पुनर्मूल्यांकन परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक घोषित नही किया गया है |
और बिना पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित किऐ बिना संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा की तरीका भी घोषित कर दी है |
आखिरकार बिना पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित किऐ बिना पूरक परीक्षा कैसे ले सकता है विश्वविद्यालय…?
विश्वविद्यालय कि इस नकामी से छात्र अपने भविष्य को लेकर मानसिक रूप से परेशान है | कई बार कुलपति और कुलसचिव का ध्यान इस ओर दिलाने के बाद भी पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित करने मे विश्वविद्यालय के ओर से दिलचस्पी नही ली गई है | जिससे छात्र परेशान हैं |
ऐसे में अंबिकापुर के छात्र मोर्चा आजाद सेवा संघ द्वारा धरना- प्रदर्शन की एक बार फिर से चेतावनी भी दी गई है