🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

200 नग अग्रेंजी शराब तस्करी करते दो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफतार


भखार न्यूज MCB छत्तीसगढ़ (नत्थू पयासी)

 

MCB जिले के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहा जनकपुर पुलिस ने दिनांक 07-01-2024 को मुखबिर के सुचना पर की दो पहिया वाहन से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 200 नग पौवा अंग्रेजी शराब के साथ शराब परिवहन में उपयोग दो पहिया वाहन को भी जप्त किया गया | जप्त शराब की कीमत ₹62000 है जहां जनकपुर पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की कंजिया गांव से दो पहिया वाहन में दो व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर जा रहे है |

 

जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो द्वारा रंगे हाथ पकड़ने का निर्देशित किया गया 
 
जहां जनकपुर पुलिस ने पतासाजी कर जनकपुर पुलिस टीम ने कंजिया दुर्गा पंण्डाल तिराहा के पास पकड़ गये दोनों आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना नाम अमरेश कुमार और प्रियरंजन सिंह निवासी सिकन्दरपुर जिला औरंगाबाद बताया और शराब रखने व परिवहन करने पर पुलिस के द्वारा दस्तावेज मांग करने पर पुलिस को गुमराह कर आरोपियों द्वारा पुलिस को किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत ना करनें पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जनकपुर में अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया |

जिसमेें गिरफतार आरोपी अमरेश कुमार आ० स्व० लखन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड 06 दरगाही विगहा जिला औरंगाबाद बिहार दूसरा आरोपी प्रियरंजन सिंह आ० रंजित सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर जिला औरंगाबाद बिहार इस कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी, सउनि गौटिया राम मरावी, म०प्र०आर० प्रियंका पाण्डेय, प्र०आर० धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मदनलाल राजवाड़े, आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक रघुनंदन सिंह, आरक्षक जयकुमार निकुंज एवं आरक्षक दीपक मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।     

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
 

 

 

 


Avatar

Leave a Comment