जनकपुर / छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: एमसीबी जिले के जनकपुर नगर पंचायत में आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जनकपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनाई गई।

इस कार्यक्रम के दौरान अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके राष्ट्र निर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों में दिए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। आज दिनांक 25 दिसंबर दिन गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत जनकपुर में नवनिर्मित अटल परिसर का भव्य वर्चुअल लोकार्पण तथा स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का विधिवत अनावरण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर–सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह यशवंती रहीं। उनके साथ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा शंकर मिश्रा जिला शिक्षाधिकारी आर.पी. मिरे, विकासखंड शिक्षाधिकारी सच्चिदानंद साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, उपाध्यक्ष नीलेश मिश्रा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह पूर्व जिला सदस्य रवि शंकर सिंह पवन शुक्ला, नीलेश मिश्रा, वीडियो मल बलानी, मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, मणि पांडेय सहित समस्त पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायी जीवन, उनकी दूरदर्शी सोच और राष्ट्र के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि नवनिर्मित अटल परिसर नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भविष्य में सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा एवं नगरवासियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने नगरवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे नगर के विकास की दिशा में एक सार्थक और प्रेरणादायी कदम बताया।