कोरिया/ सोनहत
जिला कोरिया के विकासखंड सोनहत अंतर्गत ग्राम रामगढ़ से ग्राम कोटाडोल (27.20 किलोमीटर) मार्ग के निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर शासकीय मितव्ययता अंतर्गत अनुमति तत्काल प्रदान करने की मांग की है।

पूर्व विधायक ने बताया कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में इस सड़क निर्माण के लिए ₹46.95 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति 22 सितंबर 2023 को पहले ही जारी की जा चुकी है। वर्तमान में वित्त विभाग के निर्देशानुसार केवल शासकीय मितव्ययता की अनुमति लंबित है।
रामगढ़–सोनहत–कोटाडोल सड़क निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट:
उन्होंने कहा कि अनुमति मिलते ही जनहित में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के गठन के बाद टेंडर प्रक्रिया में देरी हुई है, जिससे सड़क निर्माण का कार्य अब तक प्रक्रियाधीन बना हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मार्ग क्षेत्रीय जनता के आवागमन, विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सरकार को बिना विलंब निर्णय लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराना चाहिए।