जनकपुर / छत्तीसगढ़
एमसीबी जिले के जनकपुर में रेत माफियाओं के बढ़ते आतंक का एक गंभीर मामला सामने आया है। शांनवी लॉज के संचालक एवं कांग्रेस नेता अंकुर सिंह पर लूटपाट के इरादे से हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जनकपुर में खुलेआम गुंडागर्दी :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जो तीन वाहनों में सवार होकर जनकपुर पहुंचे थे। आरोपियों ने शांनवी लॉज में जबरन घुसकर अंकुर सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

हमले के दौरान लॉज में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागने लगे। इसी दौरान एक वाहन सहित एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जनकपुर थाना परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा गया। लोगों ने रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला रेत माफिया नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
फिलहाल जनकपुर पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।