भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर MCB जिले के भरतपुर विकासखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाई जा रही धान की बड़ी खेप को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम शशिशेखर मिश्रा के निर्देशन में राजस्व अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों को पकड़ा, जिनमें कुल 100 बोरी धान भरा हुआ था।
भरतपुर विकासखंड में राजस्व टीम की बड़ी कार्रवाई मध्यप्रदेश की सीमा से दो वाहनों में 100 बोरी धान जब्त
सूत्रों के अनुसार, एक वाहन में लगभग 40 बोरी जबकि दूसरे में 60 बोरी धान पाया गया। दोनों वाहनों के पास धान के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। टीम ने दोनों पिकअप वाहनों को जप्त कर स्थानीय थाना परिसर में खड़ा करा दिया है।
एसडीएम शशिशेखर मिश्रा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में धान की अवैध आवक पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से अवैध धान परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।