रावण दहन से भड़की सियासत: रेणुका सिंह vs गुलाब कमरों आमने-सामने, ‘दीदी तीन घंटे बैठ सकती हैं, तो मैं कई दिन


सोनहत/ छत्तीसगढ

भखार न्यूज नेटवर्क: — हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी सोनहत में आयोजित पारंपरिक रावण दहन कार्यक्रम के दौरान राजनीति की चिंगारी भड़क उठी। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति सोनहत द्वारा प्रशासन से अनुमति लेकर हर साल की तरह यह आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार माहौल तब बिगड़ गया किन्हीं कारणों से देरी से विधिवत किए जाने के बाद रावण जल गया, जिसको लेकर विवाद हुआ है।

रावण दहन से भड़की सियासत :

सूत्रों के मुताबिक, अगले दिन विधायक खुद सोनहत थाने पहुंचीं और समिति के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कराने का दबाव बनाए जाने की बात सामने आई।

 

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने देर रात कोरिया पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और आज सुबह अपने समर्थकों के साथ सोनहत थाना पहुंचे। थाने पहुंचकर गुलाब कमरों ने कहा —

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में डराने-धमकाने की राजनीति हो रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को भयभीत करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। अगर दीदी अपने समर्थकों के लिए तीन घंटे थाने में बैठ सकती हैं, तो मैं अपने साथियों के लिए कई दिनों तक बैठ सकता हूं।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment