भाजपा विधायक रेणुका सिंह का विवादित बयान का वीडियो हुआ वायरल……. सरकार में है रावण ! 


भखार न्यूज नेटवर्क: भरतपुर–सोनहत विधानसभा की विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने विजय दशमी दशहरा पर्व के अवसर पर सोनहत में आयोजित हो रहे रावण दहन कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया है जहां सियासी हलचल मच गई है।विधायक दीदी ने भरे मंच से कह दिया

भाजपा विधायक रेणुका सिंह का विवादित बयान :

“सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण है।”

अब सवाल यह उठता है कि आखिर वो सरकारी रावण कौन है जो जनता का हक निगल रहा है?

वहीं समाज के बारे में ऐसी टिप्पणी को लेकर भी लोग नाराज़गी जता रहे हैं। ऐसे में जनता का कहना है कि अगर दीदी को सचमुच लगता है कि सत्ता के गलियारों में कोई रावण बैठा है, तो उन्हें नाम लेकर बताना चाहिए।

वरना यह बयान केवल राजनीतिक चाल और जनता को गुमराह करने का एक तरीका माना जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

दीदी के इस तरह बयान को लेकर दशहरे के मौके पर सियासी माहौल गरमा गया है जहां विपक्ष ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment