जनकपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगर पंचायत जनकपुर के बगल में जहां गंदगी का ढेर बनता हुआ नजर आ रहा है, ऐसे में जहां कचरे के ढेर से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। वहीं स्वच्छता अभियान केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित दिखाई दे रहा है,
ऐसे में जगह जगह कचरे ढेर दिख रहें हैं जहां बरसात के मौसम में बिमारी होने का जनता में डर बनता जा रहा है ऐसा लग रहा है कि सफाई की कोई व्यवस्था ही नहीं है । वहीं नगर पंचायत जनकपुर के बगल में बने पेशाब घर को देखा गया जहां गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है यहां तक की पेशाब घर की हालत बद से बद्तर दिखाई दे रही है।
पेशाब घर बना नशेड़ियों का अड्डा! :

देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां कभी सफाई होती ही नहीं है। इस पेशाब घर मे कोरेक्स सिरफ की खाली शीशियां नज़र आ रही है रिपोर्टिग के दौरान देखने पर लग रहा कि यह पेशाब घर नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। जो यह सार्वजनिक स्थान असमाजिक तत्वों के कब्जे में है ..?
नगर पंचायत के बगल गंदगी का अंबार:

ऐसे में स्थानीय लोग सवाल उठा रहे कि नगर पंचायत कार्यलय के बगल में इतनी अधिक गंदगी, कचरें का ढेर नशें की खाली शीशियां पेशाब घर में नज़र आ रही है। ऐसे लग रहा कि जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं.??