भखार न्यूज की खबर का फिर बड़ा असर:
जनकपुर। छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगर पंचायत जनकपुर में भखार न्यूज की खबर का बड़ा असर एक बार फिर सामने आया है।
जहां नगर पंचायत जनकपुर के बगल में ही गंदगी, का अम्बर लगा था और नगर पंचायत ही नहीं जगह जगह ऐसे ही गंदगी का अम्बर और अधिकारी फोटो में स्वच्छता अभियान करते सोशल मीडिया में नजर आ रहे थे…लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही था

जिस पर भखार न्यूज लगातार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित कर रहा था जिसके बाद नगर पंचायत की आंख खुली और गंदगी साफ कराई गई।
बड़ा सवाल यह भी है कि : नगर पंचायत के बगल में स्थित सार्वजनिक पेशाब घर की हालत अभी भी वैसे का वैसा ही है अंदर नशीली सिरप (कोरेक्स) की बोतलें और गंदगी का अम्बर क्या बाहर की गंदगी साफ कर दिखावा किया जा रहा…?
क्या नगर पंचायत हमारी खबरों के इंतजार में रहता है कि कब हम खबर लगाएं और नगर पंचायत हरकत में आए..!