भरतपुर जनदर्शन में 38 आवेदन पत्र ‌प्राप्त कलेक्टर ने त्वरित निराकरण करने हेतु दिए निर्देश


भरतपुर/छत्तीसगढ़

भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एमसीबी/ जिले के भरतपुर में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने 19 अगस्त को भरतपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर जनदर्शन में जिले के ग्रामीणों एवं नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को अपर कलेक्टर के सामने अपनी समस्या प्रस्तुत किए।

भरतपुर जनदर्शन:

आज के  जनदर्शन में 38 आवेदन मिले जिनमें आवास, भूमि विवाद, सहकारी समिति में गड़बड़ी, मजदूरी, पर्यावरण संरक्षण, नहर निर्माण, में गड़बड़ी एवं आधा अधूरा काम फर्जी हस्ताक्षर और बंटवारे से जुड़े मामले ,सहित मिले । जनदर्शन में दुर्गाशंकर मिश्रा, अधिवक्ता सीताराम गुप्ता और आदित्य गुप्ता ने अपने प्रकरण प्रस्तुत किए। नत्थू पयासी द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में यूकेलिप्टस पौधे के ‌काटकर गायब होने , वहीं ग्राम खाड़ाखोह में एक ही परिवार के कई सदस्यों को पीएम जनमन आवास की स्वीकृति,राशि आहरण की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रमोद कंवर निवासी डोम्हरा ने पचनी जलाशय योजना अंतर्गत नहर निर्माण कार्य की जांच की मांग रखी। राहुल अहिरवार नौढ़िया ने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) न बनने की समस्या बताई। रामचंद्र मौर्य द्वारा भूमका ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा मामला सामने आया कलावती निवासी डोगरीटोला ने आपसी बंटवारे का मुद्दा उठाया, वहीं धुगुड बसोर निवासी माड़ीसरई ने भूमि पर जबरन कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।

डोगरीटोला के मजदूरों ने मजदूरी दिलाए जाने की मांग रखी ।

समस्त वन अधिकारी समिति निवासी दुधासी ने फर्जी हस्ताक्षर से जुड़े मामले से संबंधित आवेदन पत्र दिए। पतवाही ग्राम के सरपंच पर फर्जी मास्टर रोल एमआईएस बनाने का आरोप लगाया गया। इन सबके अलावा जमीन नामांतरण, बंटवारा, फौती, आय, जाति, निवास, पेंशन और राशन से संबंधित भी अनेक आवेदन प्राप्त हुए। ऐसे में अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन के ‌माध्यम से आम नागरिकों को न्याय मिलना चाहिए एवं समस्याओं का समाधान होना चाहिए ।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment