रायपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ में हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा अपने ही सीनियर नेताओं को किनारे कर रही है।
उन्होंने अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, धरमलाल कौशिक, लता उसेंडी, रेणुका सिंह और विक्रम उसेंडी जैसे नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि इनकी राजनीति अब समाप्ति की ओर है। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि यदि इनमें आत्मसम्मान बचा है तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परंपरा तोड़कर 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाया गया, फिर भी वरिष्ठ विधायकों को दरकिनार किया गया। चार पांच बार से चुनकर आए और विधानसभा में सक्रिय नेताओं को महत्व नहीं दिया गया। बैज ने दावा किया कि भाजपा के भीतर असंतोष गहराएगा और कभी भी वरिष्ठ विधायक बगावत कर सकते हैं।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया “एक्स” पर भाजपा विधायकों के फोटो वाला पोस्टर जारी कर लिखा – “अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो”। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा में बढ़ती अंदरूनी कलह से सरकार का कार्यकाल पूरा होना मुश्किल है।