थाना जनकपुर में 4 बार आवेदन देने के बाद भी पीड़ित ग्रामीण को नहीं मिल रहा न्याय, घर में अंदर घुस कर किया गया था मारपीट, जिम्मेदार कर रहे हैं अनदेखी.?


जनकपुर/छत्तीसगढ़ 

भखार न्यूज नेटवर्क: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर तहसील थाना जनकपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरखर का मामला सामने आया है

जहां पर पीड़ित आवेदन कर्ता ने बताया कि गांव के दवंगो द्वारा करीब एक दर्जन की संख्या में गाली गलौज देते हुए घर में अन्दर घुस कर मार पीट की जाती है।व समान की तोड़ फोड़ की जाती है

हम लोगों द्वारा न्याय पाने हेतु गांव चरखर से आ कर थाना जनकपुर में बार बार चक्कर लगाना पड़ता है परन्तु न्याय नहीं मिल रहा है जहां आवेदन करता ने बताया कि चार बार थाना जनकपुर में अपनी समस्या की लिखित में गुहार लगाई है ।परन्तु आज दिनांक तक पीड़ित आवेदन कर्ता को न्याय नही मिल पाया है। ऐसे में आवेदन करता न्याय हेतु दर-दर भटकने को मजबूर हो गया है । ऐसे में पीड़ित आवेदन कर्ता ने क्या कहा जिसे सुना जा सकता है

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

Leave a Comment