भरतपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में दिनांक 06 अगस्त 2025/को जिले के भरतपुर में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन पर अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने 5 अगस्त 2025 को SDM कार्यलय भरतपुर के कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सुना गया ।
जहां पर भरतपुर क्षेत्र के ग्रामीण जनता ने जनदर्शन में अपनी अपनी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखी। जहां अपर कलेक्टर द्वारा प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदन पत्रों को प्राथमिकता के साथ अतिशीघ्र समय-सीमा के अन्दर निराकरण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
आज के जनदर्शन में 23 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें आवेदक बाबूलाल निवासी सिंगरौली बाबू द्वारा तहासील कार्यालय में पेशी फाईल नहीं निकालने के संबंध में, कलावती निवासी पतवाही पीएम जनमन निर्माण कार्य हेतु रेत की अनुमति प्रदान करने हेतु ,, शंकर लाल निवासी कोटाडोल काबिज भूमि को जंगल विभाग द्वारा वन भूमि बताये जाने के संबंध में, जयमंती वर्मा निवासी भरतपुर भूमि बटवारा नहीं किये जाने के संबंध में, समस्त पालकगण निवासी डोम्हरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोम्हरा के प्रभारी प्राचार्य द्वारा कोरोना 2020-21 में शुल्क लिये जाने के संबंध में, अनिल कुमार निवासी जनकपुर तहसील कार्यालय भरतपुर में दर्ज प्रकरण न मिलने के संबंध में, भैयालाल चौधरी निवासी जनकपुर मृत जानवरों को ग्राम से बाहर फेकने का भुगतान न मिलने के संबंध में, देवगढ़ निवासी प्रवीण तिवारी शौचालय निर्माण कराने की राशि भुगतान कराये जाने के संबंध में अपना आवेदन लेकर पहुंचे । वहीं जमीन नामांतरण, बटंवारा, फौती, आय, जाति, निवास, पेंशन और राशन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।
अपर कलेक्टर ने गंभीरता पूर्वक मिले सभी आवेदन पत्रों को सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं।