भरतपुर/छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 31 जुलाई 2025 को जिले के विकासखंड भरतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतमोहनटोला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत Stop Diarrhoea Campaign के लिए अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा गाव में रहने वाले लोगो के लिए स्वच्छता, शुद्ध पेयजल व स्वस्थ जीवनशैली के तहत महत्व के विषय पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। जहां पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आमलोगों को डायरिया विमारी से कैसे बचा सकता है उसके बचाव के बारे में जानकारी बताई गई ।
ऐसे में इस बिमारी से बचने हेतु , हाथ धोने की सही विधि तथा दैनिक जीवन में किस तरह स्वच्छता बनाए रखना है के तहत महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक सम्बंधित जानकारी दी गई। इस तरह की जानकारी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जल जनित रोगों से बचाने और बीमारियों की कैसे रोकथाम की जा सकती है के तहत स्वच्छ जल व स्वच्छता के प्रति बारे में जानकारी देकर प्रेरित किया गया