भरतपुर/ छत्तीसगढ़
भखार न्यूज नेटवर्क: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/23 जुलाई 2025/ को कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने 22 जुलाई 2025 मंगलवार को भरतपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं को सुना। जहां भरतपुर क्षेत्र के गांव से आए हुए ग्रामीण जन और लोगों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। ऐसे में अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज के भरतपुर कलेक्टर जनदर्शन में 20 आवेदन हुए प्राप्त:
जिसमें आवेदक : रामकुमार ने कुवारपुर नायब तहसीलदार द्वारा घूस लेकर पट्टा बनाने को लेकर, राम कृपाल केवट ने शासकीय कर्मचारी आवास की कब्जा हटाने ,नीतू सिंह ने अन्य राज्य से आकर जाति प्रमाण पत्र बनाकर शिक्षक पद पर भर्ती के संबंध में, जवाहर यादव ने खसरा नंबर चढ़वाने के संबंध में, नितेश गुप्ता ने बस स्टैंड में बने सामुदायिक शौचालय के दुकान को आबंटित करने के संबंध में, समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉप नर्सों ने सीआरएमसी की प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने के संबंध में, संबंध में, जवाहर यादव ने लाइट पोल, वन अधिकार एवं जल संकट के संबंध में, कुशल यादव ने आवेदक की मां की मृत्यु के बाद मां की नौकरी को फर्जी तरीके से राहुल सोधिया उर्फ गोलू द्वारा छीनने एवं पैसा गबन करने के संबंध में, रामखेलावन ने मारपीट के संबंध में, अनिल सोनी ने वन अधिकार पट्टा, गोलीकांड एवं लूटपाट के संबंध में,
नत्थू पयासी ने सुशासन तिहार के तहत 11 अप्रैल 2025 को सुशासन तिहार पेटी में डाले गए आवेदन के संबंध में, राम प्रसाद ने बिजली करेंट लगने से शारीरिक रूप से कमजोर को नौकरी दिलाने के संबंध में, राकेश सिंह ने विक्रय पत्र में काट-छांट एवं भूमि स्वामी द्वारा बिना क्रय किए जाने के संबंध में, हीरालाल मौर्य ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन भूमि की जीर्णाेद्धार करने के संबंध में और आदित्य कुमार गुप्ता (अधिवक्ता) ने मछली, मुर्गा एवं अंडा दुकानों को चिन्हांकित कर अलग करने, सहायक आर.टी.ओ. कार्यालय की स्थापना, जनकपुर के मेन रोड में लगे 45 यूके लिपटिस के पेड़ और तहसील भवन भरतपुर में 6 माह रिपेयरिंग के बाद भी पहली बरसात में पानी अंदर आने के संबंध में अपना आवेदन लेकर उपस्थित हुए थे।
जिनको लेकर अपर कलेक्टर ने सभी 20 प्राप्त आवेदनों को पूरी तरह से गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देश दिए। वहीं भरतपुर में कलेक्टर जनदर्शन प्रति माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।