🔴 ब्रेकिंग न्यूज़:
अवैध खनन की खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी एमसीबी में दो गुटों में मार पीट एक महिला की हालत नाज़ुक 30 जून से सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। रायपुर के बूढ़ा तालाब में मिली नवजात की शव, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है जांच।

एमसीबी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बड़ी कार्यवाही ग़लत जानकारी देने व सड़क किनारे आंगनबाड़ी लगाने पर कार्यकर्ता सेवा से हटाई गई


भरतपुर/ग्राम घटई

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बड़ी कार्यवाही ग़लत जानकारी देने व सड़क किनारे आंगनबाड़ी लगाने पर कार्यकर्ता सेवा से हटाई गई :

 

भखार न्यूज नेटवर्क:  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के /23 जुलाई 2025/ को प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर महिला बाल विकास परियोजना के ग्राम घटई आँगनबाड़ी केंद्र का मामला है जहां पर 5 महीनों से कार्यकर्ता द्वारा आंगन बाड़ी लगाईं जा रही थी जिसको लेकर 16 जुलाई 2025 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में खबर का प्रकाशन हुआ था जिसको लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। वहीं समाचार में खबर छापने पर जिला महिला बाल विकास विभाग, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाही कर दी । जहां आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बसंती कुशवाहा को विभाग द्वारा 2 दिन में जबाब देने एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

विभाग द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब कार्यकर्ता द्वारा दिया गया। परन्तु विभाग को कार्यकर्ता का जबाब असन्तोषजनक लगा और 19 जुलाई 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. खाती स्वयं ग्राम पंचायत घटई में स्थल पर पहुंच कर जांच किए। जांच में पाया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित भ्रामक जानकारी कार्यकर्ता ने संवाददाताओं को तथ्य छिपाकर दी गई एवं खबर प्रकाशित हुई,

 

जिससे महिला बाल विकास विभाग की छवि धूमिल हुई हैं ऐसे में निरीक्षण व जांच के दौरान निष्कर्षों को देखते हुए कार्यकर्ता श्रीमती बसंती कुशवाहा को दोषी मानकर तत्काल प्रभाव से सेवा से प्रथक कर दिया गया ।जिसे कलेक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया है। ऐसे में वहीं यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा, एवं पोषण और शिक्षा से जुड़े इस तरह के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । वहीं भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।


Avatar

Phone: 919424248344 Email: contact.bhakarnews@gmail.com

1 thought on “एमसीबी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बड़ी कार्यवाही ग़लत जानकारी देने व सड़क किनारे आंगनबाड़ी लगाने पर कार्यकर्ता सेवा से हटाई गई”

  1. Karykarta ko nikal kar koi mahan kam ni kiya hai vibhag ne pahle wo pata ni kiya ki bhavan Kyu ni bna jise banane bhavan bhanane ka agriment liya jisne contract liya Anganwadi bhavan banane ka use upper koi action ni liya government agar bhavan ni h to Anganwadi karykarta school lagaye kaha iske bare me socha kya government kisi ko jab se nikal dena uska sahi solution ni h but aese crupt logo ke upper action hona chahiye Jo apni responsibility se work ni krte h action to unlogo ke upper bhi hona chahiye jo in sabhi me involve hai tab government ka sahi actions rahega Anganwadi karykarta ko nikal dene se kuch ni sudharne wala uske jagah me koi bhi new karykarta ayegi to school lagayegi kaha koi place to government to diya ni h so this action is is flop and wrong disision in government.i hope understand by government in this action.

    Reply

Leave a Comment