बीजापुर /छत्तीसगढ़
भखार न्यूज़ नेटवर्क : बीजापुर जिले में अभी भी नहीं थम रहा नक्सलियों का कहर जहां देर रात
तर्रेम में रात के अंधेरे में दो बेकासूर गांव के लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया । ऐसे में गांव के लोगो में नक्सलियों के डर भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है।
नक्सलियों की इस तरह की हरकत एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम छुटवाई और बड़ा तर्रेम में रात के अंधेरे में दो निर्दोष ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतकों की पहचान छुटवाई निवासी कवासी जोगा (55 वर्ष) और बड़ा तर्रेम निवासी मंगलू कुरसम (50 वर्ष) के रूप में हुई है।
बीजापुर में नहीं थम रहा लाल आतंक:
नक्सलियों का इस तरह का यह खौफनाक वारदात 20 एवं 21 जुलाई देर रात की बताई जा रही है जहां देर रात , जब 4 से 5 की संख्या में अज्ञात नक्सलीयो ने धारदार हथियारों से लैस होकर गांव में पहुंचे और दो निर्दोष ग्रामीणों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार,इस तरह नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। वहीं ऐसे में ग्रामीण अब भय के वातावरण और असुरक्षा की भावना में जीने को मजबूर हो गए हैं।
नक्सलीयो ने की दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या: गांव में भय
थाना तर्रेम द्वारा घटना की पुष्टि की गई है। की पुलिस की टीम ने मौके में पहुंचकर जांच में जुटी हुई है, वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
प्रशासन ने गांव के लोगों को विस्तृत जानकारी आने तक सतर्कता बरतने और ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की है।