जनकपुर, एमसीबी जिला।
नगर पंचायत जनकपुर के वार्ड नंबर 10 के नागरिक इन दिनों कीचड़ युक्त सड़क और अधूरी अधूरी बनाईं गई नाली के कारण आम लोगों व वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। ज्ञात हो कि करीब दो माह पहले नाली और सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी, लेकिन काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार फरार हो गया।
वार्ड वासियों का कहना है कि सड़क की खुदाई के बाद से ही वार्ड में कीचड़ और जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। नालियां अधूरी हैं, जिससे गंदा पानी गलियों में बह रहा है। जिससे सबसे बड़ी चिंता यह है कि बरसात के मौसम में स्कूली बच्चों और लोगों के लिए भारी परेशानी बन गई है
वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद को कई बार बुला कर वहा की समस्या को दिखाया परन्तु अभी तक समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है बरसात के समय आने जाने में वार्ड वासियों , स्कूल के बच्चो एवं आमलोगों को भारी परेशानी हो रही है ।