कोरिया, 23 जून 2025
कोरिया : जिले में अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन और बिना अनुमति भंडारण की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई की जाए और आदतन तस्करों पर निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत परिवहन, खनिज, वन, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि कोयला और अन्य खनिजों की अवैध निकासी पर प्रभावी रोक के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर के प्रमुख निर्देश:
- कोयला चोरी में लिप्त गाड़ियों और तस्करों की सूची तैयार कर विभागों में साझा किया जाए।
- पुलिस, खनिज, वन और परिवहन विभाग मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाएं।
- पत्थरबाजी और गाड़ी लॉक जैसी घटनाओं से निपटने के लिए खनिज विभाग और पुलिस मिलकर करें कार्रवाई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रेत परिवहन करने वाले वाहनों को लेकर जनपद स्तर पर दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि इन योजनाओं की आड़ में हो रहे अवैध खनन को रोका जा सके
अन्य महत्त्वपूर्ण निर्णय:
एमएसएस (माइनिंग स्टॉक यार्ड्स) पर संयुक्त जांच की जाएगी।
निर्माण एजेंसियों को रॉयल्टी क्लियरेंस के बाद ही भुगतान किया जाएगा।
निर्माण कार्यों में अनुमानित खनिज उपयोग की जानकारी अग्रिम रूप से दी जाएगी।
कोयला खदान क्षेत्रों से अवैध निकासी को रोकने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में खनन क्षेत्र से जुड़े सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे समन्वय बनाकर काम करें और जिले में खनिजों के अवैध व्यापार को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।