एमसीबी/20 जून 2025
भरतपुर (देवगढ़): विकासखंड भरतपुर अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला देवगढ़ की दो प्रतिभाशाली छात्राएं — कु. काजल बैगा एवं कु. शशिकला बैगा — ने प्रयास विद्यालय की चयन परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए मेरिट सूची में अपना स्थान सुरक्षित किया है।
दोनों छात्राओं का चयन प्रयास विद्यालय में हुआ है, जो कि राज्य के प्रतिष्ठित आवासीय शिक्षण संस्थानों में से एक है। ये छात्राएं विशेष पिछड़ी जनजाति से संबंध रखती हैं और इन्होंने कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास एवं लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।
इनकी सफलता ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि ग्राम देवगढ़, विकासखंड भरतपुर, तथा जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का भी मान बढ़ाया है।
इस प्रेरणादायक उपलब्धि पर ग्रामवासियों और विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।